ऋषिकेश: एक तरफ देश कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इन वॉरियर्स का अपमान करने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला मुनी की रेती इलाके का है. जहां तफरीह कर रही महिला को जब पुलिस ने रोका तो उसने पुलिसकर्मियों संग बदतमीजी की.
बताया जा रहा है कि महिला बिना परमिशन घूम रही थी. जब पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया तो उल्टे पुलिसकर्मियों को ही उल्टा-सीधा बोल उनके साथ अभद्रता करने लगी. आरोपी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.