ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक ज्वेलर्स की दुकान से महिला सोने के सामान पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो गई. महिला का यह पूरा कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि, अभी तक दुकान मालिक ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.
बता दें, बीते रोज ऋषिकेश के मुखर्जी मार्ग सुभाष चौक स्थित नरेंद्र ज्वेलर्स में एक महिला सोने के आभूषण खरीदने के लिए पहुंची. जहां पर दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के द्वारा महिला को आभूषण दिखाए गए. तभी मौके का फायदा उठाते हुए महिला ने आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.
महिला ने सुनार की दुकान में की चोरी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से कई तरह के गहने दिखने के लिए कहती है. तभी हाथ में मोबाइल पकड़े हुए महिला ने मौके का फायदा उठाकर मोबाइल के पीछे सोने के एक आभूषण को छुपा लिया. जिसके बाद महिला बिना कुछ खरीदे ही उस दुकान से रफूचक्कर हो गई. घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखा.
पढ़ें- चौराबाड़ी वायरल पोस्ट में दिख रही झील है फर्जी, वायरल हो रहा गलत मैसेज, डीएम ने की पुष्टि
नरेंद्र ज्वेलर्स के मालिक विवेक वर्मा ने बताया कि एक महिला ने दुकान से सोने का आभूषण चोरी किया है. उन्होंने उसकी कीमत लगभग 44 से 45 हजार रुपये बताई है. विवेक वर्मा ने बताया कि अभी तक उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की है.