ऋषिकेश:नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमें एक महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक होटल के पास से एक महिला को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया. जिसमें उसके पास से कुल 7.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तस्करी करने वाली महिला का नाम प्राची उर्फ सपना पत्नी मयंक क्षेत्री निवासी मंदाकिनी बिहार ब्राह्मण वाला बताई जा रही है.