डोइवाला:ऋषिकेश रोड पर गुरुवार को एक टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. जहां दो महिलाओं ने एक बुजुर्ग को बात में उलझाकर उनके दो लाख 40 हजार रुपए साफ कर दिए. वहीं, पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत डोइवाला कोतवाली में दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक, कुड़कावाला निवासी जगत सिंह ऋषिकेश रोड पर स्थित एक बैंक से दो लाख रुपए निकाले. जिसे वे शुगर मिल रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने गए थे. वहीं, इस बीच दो महिलाओं ने बुजुर्ग को बातों में उलझाकर उनके रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.