देहरादून: महिला पुलिस हेल्पलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत आने वाले 'ऐच्छिक ब्यूरो समिति' अध्यक्षा के रूप में देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत की पत्नी लता रावत ने कार्यभार संभाल लिया है. शनिवार वे कार्यालय पहुंची. इससे पहले बीते शनिवार से ही उन्होंने महिला हेल्पलाइन संबंधी समस्याओं से जुड़े विषयों पर काउंसिलिंग शुरू कर दी थी. ऐसे में इस शनिवार 16 जनवरी 2021 से लता रावत में एसएसपी कार्यालय परिसर से संचालित महिला हेल्पलाइन काउंसिलिंग सेल में काउंसिलिंग विशेषज्ञों की अपनी टीम के साथ ऑफिस में बैठकर कामकाज शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक अब हर शनिवार देहरादून एसएसपी की पत्नी लता रावत ऐच्छिक ब्यूरो समिति अध्यक्ष के रूप में महिलाओं से जुड़े घरेलू हिंसा, मारपीट ,दहेज उत्पीड़न जैसे तमाम मामलों में मनोचिकित्सक, शिक्षाविद, फैमिली कोर्ट वकील जैसे अन्य विशेषज्ञों की के साथ शिकायतकर्ताओं की काउंसिलिंग करेंगी. ताकि एक ही मंच पर दोनों पक्षों के सुझाव और विशेषज्ञों की मदद से रिश्तों को जोड़ने वाले विषयों पर आपसी सामंजस्य बनाकर पुलिस और कोर्ट कार्रवाई से बचाया जा सके.
पढ़ें-महाकुंभ 2021: अखाड़ों ने घोषित की पेशवाई और धर्म ध्वजा पूजन की तिथियां
पहाड़ी जनपदों से जुदा है देहरादून महिला सेल में समस्याओं का विषय