ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हल्द्वानी निवासी 56 वर्षीय महिला की शुक्रवार तड़के ब्रेन हैमरेज के कारण मौत हो गई. हालांकि, पांच दिन पहले कराई गई कोविड 19 जांच में यह कोरोना संक्रमित भी पाई गई थी, लेकिन एम्स प्रशासन ने ब्रेन स्ट्रोक की समस्या से ग्रसित महिला की मौत की वजह ब्रेन ब्लीडिंग बताई है.
शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में एम्स प्रशासन ने हल्द्वानी की 56 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है. एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि बीते महीने की 22 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक के बाद इस महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. महिला की 27 अप्रैल को कोविड 19 की जांच भी की गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने बताया कि महिला की शुक्रवार सुबह मौत हो गई है.