देहरादून: 18 सितंबर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर चौक के पास 72 वर्षीय बुजुर्ग बृजभूषण की हत्या हुई थी. अब इस मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. जांच में एक महिला ने पूछताछ में बताया कि बुर्जुग उसके साथ अनैतिक काम किया करता था. इस दौरान वह कई बार बेहोश भी हो जाते थे. महिला ने बताया कि 17 सितंबर की रात को भी बुजुर्ग अनैतिक काम करते हुए बेहोश हुआ था. जिसके बाद वहां से घर से चली गई थी. पुलिस द्वारा अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से परीक्षण किया जा रहा है. अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है.
बता दें बुजुर्ग बृजभूषण की हत्या के बाद उनकी पुत्र वधू रेखा गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. जिसमें महिला ने चौंकाने वाले खुलासे किये.
पढ़ें-तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी