देहरादूनःथाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत कोटला संतूर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला के साथ स्कूटी पर सवार लड़का और लड़की गंभीर रूप घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भेजा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मृतका के परिजनों से दुर्घटना के संबंध में तहरीर मिली है.
देहरादून में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, दो बच्चे घायल - देहरादून में ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूटी की टक्कर
देहरादून में ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कूटी की टक्कर में महिला की मौत हो गई. जबकि दो बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है.
मंगलवार दोपहर 47 वर्षीय महेशी देवी निवासी आमवाला अपनी बेटी दीक्षा और बेटे उमंग के साथ अपनी स्कूटी से प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पौंधा से घर के लिए जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे भूसे से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में महिला ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिये के नीचे आ गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत स्थिर है.
थाना प्रेमनगर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक घटना के बाद से फरार है. पुलिस द्वारा चालक की तलाश की जा रही है. महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून जेल में दो कैदियों में खूनी संघर्ष, मर्डर के आरोपी ने चोरी के कैदी पर कैंची से किया हमला