उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 52 साल की महिला की मौत, सात घायल - रामनगर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में रामनगर में दो पक्षों के बीच गुरुवार को जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस खूनी संघर्ष में 52 साल की महिला की मौत हो गई. वहीं, सात लोग घायल हो गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. विवाद का कारण खेत की मेढ़ बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 9:09 PM IST

रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर में खेत की मेढ़ को लेकर गुरुवार 6 जुलाई को दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में जहां दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए, वहीं 52 साल की महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला के सिर पर फावड़े से हमला किया गया था. दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला वासीटीला गांव का है. इस झगड़े में घायल हुए भूपेंद्र ने बताया कि उनका खेत की भेढ़ को लेकर पड़ोस में रहने वाले हरपाल सिंह से विवाद हुआ था. दोनों के बीच पहले तो कहासुनी हुई थी, लेकिन फिर बात गाली-गलौच और मारपीट तक पहुंच गई.
पढ़ें-नौकरी के नाम पर झांसा देकर लूटते थे पैसे, फिर देते थे दूसरों को फंसाने की ट्रेनिंग, तय था प्रति व्यक्ति रेट

पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और फावड़े लेकर टूट पड़े. इस दौरान किसी ने भूपेंद्र की 52 साल की मां पार्वती देवी के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वो गंबीर रूप से घायल हो गई. इसके अलावा भूपेंद्र, उसका भाई चंद्रशेखर और बहन मंजू को भी इस झगड़े में चोटें लगी.

वहीं, दूसरे पक्ष से अमित, राजबाला और रासु देवी भी चोटिल हुए है. दोनों पक्ष अपने-अपने परिजनों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पार्वती देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पार्वती के बेटे चंद्रशेखर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. महिला के मौत और सात लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे.

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला के शव का पंचायत नामा भरने की कार्रवाई की गई है. शुक्रवार को पार्वती देवी की पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details