उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत - सड़क दुर्घटना में महिला की मौत देहरादून

पैदल जा रही महिला को बोलरो ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

dehradun car accident news, देहरादून सड़क दुर्घटना समाचार
इलाज की दौरान महिला की मौत.

By

Published : Jan 31, 2020, 6:58 PM IST

देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत तुनवाला चौक के पास गुरुवार शाम पैदल जा रही महिला को बोलरो ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, शुक्रवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

बता दें कि ईसी रोड निवासी दीवान सिंह नेगी अपनी 45 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी के साथ कल करीब साढ़े सात बजे तुनवाला चौक से पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने प्रभा देवी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे प्रभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. दीवान सिंह नेगी ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रभा देवी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे.

यह भी पढ़ें-बर्फ से फिसलकर खाई में गिरी स्कॉर्पियो, दंपति घायल

थाना रायपुर प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि पीड़ित दीवान सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर बोलोरो सवार व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details