देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत तुनवाला चौक के पास गुरुवार शाम पैदल जा रही महिला को बोलरो ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, शुक्रवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
बता दें कि ईसी रोड निवासी दीवान सिंह नेगी अपनी 45 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी के साथ कल करीब साढ़े सात बजे तुनवाला चौक से पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने प्रभा देवी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे प्रभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. दीवान सिंह नेगी ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रभा देवी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे.