उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंची MLA पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला, पड़ी फटकार

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोप के मामले में राज्य महिला आयोग ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया था. लेकिन आरोप लगाने वाली महिला ही आयोग के दफ्तर नहीं पहुंची. इसके बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने उसे फोन पर फटकार लगाई.

dehradun
विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला काउंसलिंग से गायब.

By

Published : Aug 27, 2020, 9:32 AM IST

देहरादून: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, बुधवार को द्वाराहाट विधायक महेश नेगी राज्य महिला आयोग के दफ्तर काउंसलिंग के लिए पहुंच गए. लेकिन विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के आयोग में उपस्थित न होने के चलते काउंसलिंग टालनी पड़ी.

पढ़ें-'चैंपियन' की वापसी पर प्रीतम सिंह ने बंशीधर भगत पर किया कटाक्ष

गौरतलब है कि राज्य महिला आयोग की ओर से 26 अगस्त को दोनों पक्षों को आयोग में काउंसलिंग के लिए पेश होने को कहा गया था. लेकिन विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के न पहुंचने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने महिला को फोन कर जमकर फटकार भी लगाई.

बता दें कि आयोग की ओर से जब आरोप लगाने वाली महिला को फोन कर न पहुंचने का कारण पूछा गया तो महिला ने तबीयत ठीक न होने की बात कही. ऐसे में अब आयोग ने अगले बुधवार को दोनों ही पक्षों को काउंसलिंग के लिए पेश होने को कहा है. काउंसलिंग के बाद जो निष्कर्ष निकलेगा उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details