देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत डीएल रोड पर देर रात एक महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार काजल (23) निवासी डीएल रोड दो साल पहले शादी हुई थी. वहीं, शादी के कुछ साल बाद ही काजल अपने मायके में वापस आ गई और तब से वह अपने मायके में रह रही थी. मंगलवार देर रात काजल ने अपना कमरा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.