ऋषिकेश:मायाकुंड में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला का पति से कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था. जिससे क्षुब्ध महिला ने ये कदम उठाया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने केबाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- अमित हत्याकांड: पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, उठ रहे सवाल
त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि देर शाम उन्हें घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि महिला की शादी को 6 साल हो चुके हैं. महिला का पति पूजा पाठ का काम करता है. महिला ने महंगा मोबाइल दिलाने की जिद की. जिद पूरी न होने पर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
हालांकि, पुलिस आत्महत्या के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है.