ऋषिकेश:मुनि की रेती थाना के अंतर्गत तपोवन क्षेत्र में एक महिला को पालतू कुत्ते की जबरन नसबंदी करवाना महंगा पड़ गया है. कुत्ते के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने संस्था की संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही आगे की पड़ताल शुरू कर दी गई है.
दरअसल तपोवन निवासी प्रदीप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी मौली नाम की फीमेल डॉग है, जिसकी उम्र लगभग 2 साल है. प्रदीप का आरोप है, कि बीते शनिवार की सुबह पड़ोस में रहने वाली एक संस्था की संचालिका घर के बाहर टहल रहे उनके पालतू जानवर को लालच दे कर अपने साथ ले गईं, जिसे आस-पड़ोस के लोगों ने भी देखा. लेकिन उनकी फीमेल डॉग शाम तक वापस नहीं लौटी.
ये भी पढ़ें: कोरोनाः सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत का एम्स ऋषिकेश में चल रहा इलाज, हालत में सुधार
प्रदीप ने ये आरोप भी लगाया, कि उन्होंने महिला से अपनी पालतू फीमेल डॉग वापस लौटाने को कहा, तो वह साफ मुकर गईं. इतना ही नहीं उस संचालिका ने उनके साथ गाली-गलौज भी की. उन्होंने आरोप लगाया, कि उस संस्था की संचालिका ने उनके फीमेल डॉग की जबरन नसबंदी करवा दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कमजोर इंटरनेट और नई शिक्षा नीति से बदलेगा पहाड़ का 'भविष्य' ?
वहीं, थाना निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया, कि आरोपित महिला तपोवन क्षेत्र में कर्मा एनिमल ट्रस्ट का संचालन करती है. पूछताछ में उसने कबूल किया है, कि उसने फीमेल डॉग को स्ट्रीट डॉग समझ कर उसकी नसबंदी करवाई है. वहीं, इस संबंध में राजकीय पशु चिकित्सक हरि सिंह बिष्ट ने स्वीकार किया, कि उन्होंने उस महिला के कहने पर फीमेल डॉग की नसबंदी की है. थाना निरीक्षक ने बताया, कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की पड़ताल की जा रही है.