उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: ऋषिकेश AIIMS का 7वां केस, महिला तीमारदार कोरोना पॉजिटिव - ऋषिकेश एम्स में महिला तीमारदार कोरोना पॉजिटिव

ऋषिकेश एम्स में महिला तीमारदार कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव महिला पौड़ी की रहने वाली है.

Woman found corona positive in Rishikesh AIIMS
ऋषिकेश एम्स में महिला तीमारदार कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 4, 2020, 11:18 PM IST

Updated : May 5, 2020, 12:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार का दिन राहत भर नहीं रहा. ऋषिकेश एम्स में महिला तीमारदार कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. पॉजिटिव महिला पौड़ी की रहने वाली है. एम्स में यह 7वां केस है.

प्रदेश में 4 मई को कुल 161 सैंपल जांच को भेजे गए हैं. इसके साथ ही अब तक 7 हजार 806 सैंपल पूरे प्रदेश से जांच के लिए भेजे गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 61 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि 7 हजार 134 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN 3.0: सड़कों पर 'प्रेमियों' का हुजूम, आ रही नोटबंदी की याद

346 सैंपल की रिपोर्ट अभी लैब से आनी बाकी है. प्रदेश में 32 हजार 710 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जबकि 2 हजार 715 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन हैं. प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की रिकवरी रेट 65% है. जबकि कुल भेजे गए सैंपल का 0.84% केस प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोविड-19 के लिए 73% पुरुष तो 27% महिलाओं के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी देहरादून से हैं. दून में कुल 12 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. उधम सिंह नगर में चार तो हरिद्वार और नैनीताल में दो-दो केस एक्टिव है. राज्य में कुल 18 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 9 हॉटस्पॉट क्षेत्र राजधानी देहरादून में हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details