उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: गंगा में स्नान कर रही महिला बही, जल पुलिस ने बचाई जान

मुनिकी रेती में गंगा में स्नान कर रही महिला गंगा नदी में बह गई. जिसके बाद जल पुलिस ने महिला का जान बचाई.

woman-taking-bath-on-nav-ghat-drowned-in-river-water-police-saved-her-life
ऋषिकेश जल पुलिस ने बचाई महिला की जान

By

Published : Dec 5, 2021, 9:29 PM IST

ऋषिकेश: मुनिकी रेती के नाव घाट पर गंगा में नहाने के दौरान एक महिला बह गई. नजारा देख घाट पर तैनात जल पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर महिला को गंगा से सकुशल बाहर निकाला. सीपीआर देने के बाद महिला को होश आया.

पुलिस ने बताया रविवार की दोपहर मुनिकी रेती स्थित नाव घाट पर एक महिला देहरादून से गंगा स्नान के लिए पहुंची थी. नहाने के दौरान महिला अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगी. जिसके बाद घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में छलांग लगा दी.

पढ़ें-नागालैंड फायरिंग में उत्तराखंड का जवान शहीद, दो साल पहले असम राइफल्स में हुए थे भर्ती

कुछ ही देर में महिला को गंगा से बाहर निकाल लिया गया. जब महिला को नदी से बाहर निकाला गया तो वो बेहोश हो चुकी थी. जिसके बाद जल पुलिस के जवानों ने महिला को सीपीआर दिया. जिसके बाद महिला को होश आया.

पढ़ें-यशपाल आर्य के काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, आज CM आवास पर देगी धरना

पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाम रीना है. वह कारगी चौक देहरादून की रहने वाली है. वह नहाने के लिए घाट पर पहुंची थी. नहाते समय अचानक पैर फिसलने से वो गंगा में जा गिरी. जान बचाने के लिए महिला ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details