ऋषिकेश:संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान (Woman dies under suspicious circumstances) दे दी. विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज (Rishikesh Police Action) कर लिया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी, पिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज - Rishikesh Police Action
ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान (Woman dies under suspicious circumstances) दे दी. विवाहिता के पिता रामप्रकाश गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद से लगातार उनका दामाद दहेज की मांग करता रहता था.पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज (Rishikesh Police Action) कर लिया है.
पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून रोड स्थित एक घर में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (woman commits suicide) कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वीडियोग्राफी करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नीचे उतारा. मजिस्ट्रेट ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर विवाहिता का पंचनामा भरा, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूछताछ में मृतका की पहचान अर्चना गौतम के रूप में हुई. कोतवाल रवि सैनी ने बताया अर्चना गौतम मूलरूप से टूंडला आगरा की रहने वाली थी.
पढ़ें-सोमेश्वर: महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर रेफर
जिसका विवाह 6 साल पहले ऋषिकेश में हुआ था. विवाहिता के पिता रामप्रकाश गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद से लगातार उनका दामाद दहेज की मांग करता रहता था. कुछ दिन पहले उनकी बेटी अपने दो बच्चों को आगरा में छोड़ गई थी. बीती रात भी दामाद और बेटी के बीच झगड़ा हुआ. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है बताया जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.