ऋषिकेशःउत्तराखंड के ऋषिकेश में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत (woman Died Due to Hit By train) हो गई. महिला का पति आर्मी में तैनात है. वहीं, महिला की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. तभी ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. महिला का नाम संतोषी नौटियाल पत्नी रविंद्र नौटियाल (उम्र 35 वर्ष) है. वो ऋषिकेश के भल्ला फार्म गली नंबर 8 की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि महिला का पति आर्मी में सिक्किम में तैनात है.
ये भी पढ़ेंःबेवफाई के शक में प्रेमी ने किया प्रेमिका का कत्ल, खुद भी किया सुसाइड का प्रयास, गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली की श्यामपुर रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे पटरी क्रॉस करते समय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई है. सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस चौकी घटनास्थल पर पहुंची. देखा कि महिला रेलवे पटरी के किनारे गंभीर रूप से घायल होकर पड़ी है, जिसके सिर से काफी खून बह रहा है. 108 एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने महिला को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी आदित्य सैनी ने महिला अपने दो बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि इस दौरान अचानक से ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से महिला का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. बच्चों के चीखने की आवाज सुन लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक महिला का पति आर्मी में है, प्रथम दृष्टया रेलवे पटरी क्रॉस करते समय संभवत मोबाइल या पर्स पटरी पर गिरे होंगे. जिसे उठाने के दौरान हादसा हो गया.