उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू - महिला की मौत

देहरादून जाखन निवासी योगेश लोहिया का परिवार थार जीप से मालदेवता से आगे सौंग नदी क्षेत्र में घूमने गया था. इस दौरान जीप से नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण जीप पलट गई. जिससे जीप सवार योगेश लोहिया, हिमांशु लोहिया, सुबोध लोहिया और धंनजय फंस गए. जिन्हें बाहर निकाल लिया गया. जबकि, नीतू लोहिया की बहने से मौत हो गई.

woman dies in due to drwaned in saung river

By

Published : Aug 18, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 9:17 PM IST

देहरादूनःरायपुर क्षेत्र के मालदेवता के पास पिकनिक मनाने गया एक परिवार का जीप सौंग नदी में फंस गया. नदी के तेज बहाव होने से जीप पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने चार लोगों का रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. जबकि, एक महिला तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

सौंग नदी में बहने से एक महिला की मौत.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह देहरादून जाखन निवासी योगेश लोहिया का परिवार थार जीप से मालदेवता से आगे सौंग नदी क्षेत्र में घूमने गया था. इस दौरान जीप से नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण जीप पलट गई. जिससे जीप सवार पांच लोग नदी में बह गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में भारी तबाही, तीन की मौत, कई लापता

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में फंसे चार लोग योगेश लोहिया, हिमांशु लोहिया, सुबोध लोहिया और धंनजय को बाहर निकाला, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण महिला नीतू लोहिया बह गई. जिसका शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ.

थाना रायपुर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि जाखन निवासी 5 लोगों ने अपनी थार जीप में सवार होकर एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार करने का प्रयास किया था, लेकिन नदी का बहाव तेज होने का कारण उनकी जीप नदी में पलट गई. जिसमें चार लोगों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन एक महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Aug 18, 2019, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details