उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रायवाला: आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया अपना शिकार

पुलिस के अनुसार मौके पर महिला को घसीट कर जंगल की तरफ ले जाने के निशान मिले है. रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी की मौजूदगी में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गुलदार का आतंक.

By

Published : May 8, 2019, 11:12 PM IST

ऋषिकेश:राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बताया जा रहा है कि महिला जंगल किनारे मवेशियों के लिए चारा पत्ती के लिए गयी हुई थी. वहीं, बीते छह सालों में 23 लोग आदमखोर का निवाला बन चुके हैं.

आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया अपना शिकार.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10 बजे मोतीचूर निवासी देवकी देवी (46) पत्नि उम्मेद सिंह नेगी अपने घर से कुछ ही दूर जंगल किनारे घास लेने के लिए गई थी और दोपहर तक घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गांव वालों और पार्क कर्मचारियों के साथ उसकी खोजबीन शुरू कर दी. काफी देर तक चली कॉम्बिंग के बाद महिला का अधखाया शव जंगल किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी लंबे समय से क्षेत्र में आदमखोर ने आतंक मचाया हुआ है. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

पुलिस के अनुसार मौके पर महिला को घसीट कर जंगल की तरफ ले जाने के निशान मिले है. रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी की मौजूदगी में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार का आतंक काफी लंबे समय से पसरा हुआ है. आलम ये है कि पिछले छह साल में आदमखोर ने अब तक 23 लोगों की जान ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details