देहरादून:राजधानी के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत जोगीवाला बद्रीपुर रेलवे फाटक के पास एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली.
रविवार को एक 40 वर्षीय महिला ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी. साथ ही मानसिक रूप से परेशान थी. पुलिस के अनुसार महिला ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या की है. पुलिस ने महिला के आत्महत्या की सूचना परिजनों को दी.