उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी कार, एक की मौत तीन घायल - 14 bigha muni ki reti

शादी समारोह से वापस लौट रहे एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. घायलों को एम्स ऋषिकेश में लाया गया, जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

etv bharat
खाई में गिरी कार,एक की मौत तीन घायल

By

Published : Dec 12, 2019, 12:18 PM IST

ऋषिकेश:बीते देर शाम शादी समारोह से वापस लौट रहे एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. लक्ष्मण झूला थाना के खैर खाल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल.

बताया जा रहा है कि सभी लोग 14 बीघा मुनि की रेती के रहने वाले हैं. घायलों में विनोद कुमार 45 वर्ष इंद्रेश 25 वर्ष और काजल 17 वर्ष है जो भर्ती हैं.

यह भी पढ़े :सरकारी अस्पताल में ब्रांडेड दवाइयां लिखने वाले डॉक्टर सुधर जाएं, डीएम ने दिखाई सख्ती

पुलिस के अनुसार, बुधवार देर शाम फोन पर सूचना मिली की एक कार खैर खाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को खाई से बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए एम्स भेजा गया. जहां पर उपचार के दौरान गीता नाम की महिला की मौत हो गई और बाकी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details