उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अविवाहिता ने शौचालय में दिया नवजात को जन्म, दून अस्पताल में किया शिफ्ट

देहरादून में गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल में शौचालय में प्रसव के बाद अविवाहित युवती को दून मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

By

Published : Oct 26, 2019, 7:14 AM IST

दून अस्पताल में युवती को कराया गया भर्ती.

देहरादून: राजधानी के गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल में पहुंची एक अविवाहित युवती का शौचालय में ही प्रसव हो गया. जिसके बाद युवती और जन्मे बच्चे को दून मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

दून अस्पताल में युवती को कराया गया भर्ती.

बाथरूम में बच्चे को जन्म देने के मामले में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ऊषा नेगी दून अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने चिकित्सकों से जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

पढ़ें:ओरछा में रसोई में बैठकर सत्ता चला रहे रामराजा, खाली पड़ा है भगवान का चतुर्भुज मंदिर

दून महिला अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर मनोज शर्मा के मुताबिक मां और शिशु को दून अस्पताल लाया गया था. बच्चा अभी प्रीमेच्योर है और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसको देखते हुए बच्चे को वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे अविवाहित युवती ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया था. पुलिस के पूछताछ करने पर पता चला है कि युवती दूसरे जिले से आकर देहरादून में अपने परिजानों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details