उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC के बाद UPSC लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत, देहरादून SSP करेंगे जांच - महिला का ऑडियो क्लिप वायरल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साल 2018 में हुई लेक्चरर भर्ती में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने डीजीपी को शिकायत करते हुए आयोग के सदस्य पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. डीजीपी ने देहरादून एसएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 8:19 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 8:46 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak Case) मामले के बाद उत्तराखंड में पूर्व की परीक्षा में फर्जीवाड़ा और धांधली की शिकायतें खुलकर सामने आ रही हैं. ऐसे ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की साल 2018 में हुई उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा 'प्रवक्ता संवर्ग- समूह ग' (लेक्चरर) परीक्षा (UPSC Lecturer Recruitment Exam 2018) मामले पर एक महिला ने आयोग के एक सदस्य पर आरोप (lecturer recruitment exam) लगाते हुए डीजीपी को शिकायती पत्र के साथ साथ सबूत भी सौंपा है. डीजीपी अशोक कुमार ने पूरे मामले की जांच देहरादून एसएसपी दलीप सिंह रावत को सौंप दी है.

जानकारी के मुताबिक, महिला का कहना है कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग- समूह ग) की लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्हें महिला व सामान्य वर्ग में साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया. आरोप है कि साक्षात्कार के बाद आयोग के सदस्य ने उन्हें दस्तावेज दुरुस्त करने के नाम पर फोन किया और रुपयों की मांग की गई.
ये भी पढ़ेंःतीन बड़े घोटालों के साथ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की भी परतें खोलेगी STF, UKSSSC वाले हाकम से जुड़ा लिंक

शिकायतकर्ता महिला ने जब लोक आयोग के आरोपित सदस्य से फोन पर बातचीत की तो सामने वाले ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाली अन्य भर्तियों में उनका काम हो जाएगा. ऐसे में महिला ने इस तरह धोखाधड़ी की शिकायत देहरादून एसएसपी और डीजीपी अशोक कुमार को मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोन बातचीत का ऑडियो क्लिप सहित शिकायत पत्र भेजा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह रावत को सौंपी है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details