उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी, परिजन ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - देहरादून पुलिस

बालावाला में एक महिला ने बीती रोज दोपहर में गृह क्लेश के चलते अपने घर के ही रोशनदान में लटक कर फांसी लगा ली. मौके पर मौजूद ससुराल पक्ष और अन्य लोगों ने आनन-फानन में महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला आत्महत्या

By

Published : Oct 2, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:11 PM IST

देहरादूनः रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला में एक विवाहिता ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर जान दे दी. महिला की मौत के बाद मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी.

जानकारी के मुताबिक, बालावाला में एक महिला ने बीती रोज दोपहर में गृह क्लेश के चलते अपने घर के ही रोशनदान में लटक कर फांसी लगा ली. मौके पर मौजूद ससुराल पक्ष और अन्य लोगों ने आनन-फानन में महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, ससुराल के लोगों ने घटना की सूचना महिला के मायकों वालों को दी. सूचना मिलते ही घनसाली से परिजन देहरादून पहुंचे. जहां पर आज सुबह मृतका का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस की मानें तो मृतक महिला का नाम हिमाजंलि था. वो घनसाली की रहने वाली थी. 8 साल पहले ही हिमाजंलि की शादी बालावाला के प्रवीण सकलानी के साथ हुई थी.

ये भी पढ़ेंःचुनावी रंजिश के चलते अज्ञात बदमाशों ने किसान को गोली मारी, हालत गंभीर

मृतका हिमाजंलि के दो बच्चे भी हैं, लेकिन मायका पक्ष का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष की ओर उत्पीड़न किया जा रहा था. मृतक के भाई पंकज का कहना है कि वो काफी गरीब परिवार से ताल्लुख रखते हैं. ऐसे में प्रवीण के परिवार वालों ने शादी के बाद ही उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था.

साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन की हत्या की गई. साथ ही कहा कि ससुराल पक्ष उनकी बहन को गलत साबित करने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंःत्योहारों में देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनें पैक, करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

वहीं, रायपुर थाना प्रभारी का कहना है कि मृतका का आज सुबह पोस्टमार्टम किया गया. मामले पर मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details