उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Woman hanged in Ekta Vihar Colony

रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकता विहार कॉलोनी में आज एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला ने की  आत्महत्या
महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 17, 2020, 8:53 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकता विहार कॉलोनी में आज एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. लेकिन, कमरे और मृतका के आस-पास किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं पुलिस ने शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए र्मोचरी में रखवा दिया है.

बता दें कि, मयूर विहार क्षेत्र में स्थित एकता विहार कालोनी में 33 वर्षीय सरिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति ज्ञान सिंह शराब के ठेके पर काम करता है. लेकिन, पिछले तीन-चार महीने से बेरोजगार है. दोनों के एक 12 साल का बेटा ओर 7 साल की बेटी भी है. बुधवार दोपहर जब सरिता अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें-मलेशिया में फंसे राहुल के लिए उत्तराखंड मूल के गिरीश बने 'बजरंगी भाईजान', कराई घर वापसी

वहीं थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिस कारण आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए र्मोचरी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details