देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ महिला ने फेसबुक पर दोस्ती करके उससे लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने पीड़ित से गिफ्ट भेजने के नाम पर पार्सल ड्यूटी बताकर अलग-अलग खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करवाए थे.
रेस्ट कैंप निवासी विपिन कुमार ने 18 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई कि उनकी फेसबुक के माध्यम से एक महिला से दोस्ती हुई. जिसने खुद का नाम लिलियन क्रिस्टीना (Lilian Cristina) बताया था. फेसबुक पर काफी दिनों तक बातचीत होने के बाद महिला ने कुछ दिन बाद पीड़ित का व्हाट्सएप नंबर लिया और दोस्ती करके प्रतिदिन पीड़ित से बातचीत करने लगी.
उसके बाद महिला ने पीड़ित को कहा कि वह उसके लिए गिफ्ट भेज रही है. आरोपी महिला ने पीड़ित को विश्वास में ले लिया. उसके बाद महिला ने कहा कि उसने पार्सल भेज दिया है, लेकिन पार्सल में कस्टम ड्यूटी लग रही है. पीड़ित महिला पर विश्वास करके कस्टम ड्यूटी देने के लिए तैयार हो गया और उसके बाद महिला ने अलग-अलग समस्या बताकर अलग-अलग बैंक खातों में 7,99,500 रुपए जमा करा दिए. कुछ दिन बाद जब पार्सल नहीं आया तो पीड़ित ने महिला को जब फोन करके अपने रुपए वापस मांगे तो महिला ने अपना फोन बंद कर दिया. उसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.