उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में महिला ने की ठगी, सऊदी अरब की करेंसी के बदले बाप-बेटे को थमा दी रद्दी

देहरादून में एक महिला ने विदेशी करेंसी का लालच देकर बैग में कागज की रद्दी थमाकर ठग लिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

महिला ने की ठगी
महिला ने की ठगी

By

Published : Dec 25, 2021, 2:25 PM IST

देहरादून:थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक पीड़ित को महिला ने विदेशी करेंसी का लालच देकर बैग में कागज की रद्दी थमाकर ठग लिया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.

डीएवी रोड स्थित करनपुर निवासी प्रेम पेटवाल ने शिकायत दर्ज कराई की उनकी सर्वे चौक पर दुकान है. जिसमें प्रेम और उनका बेटा बैठता है. कुछ दिन पहले उनकी दुकान पर एक महिला (60 वर्ष) आई. उसने बताया कि वह एक कोठी में काम करती है. इस दौरान महिला ने उनके बेटे को दो सऊदी करेंसी दीं और कहा कि वह इन्हें चला दे. बेटे ने वह करेंसी 1900 रुपये में चला दीं और रुपये महिला को दे दिए. उसके बाद जब बेटे ने महिला से विदेशी करेंसी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह जिस कोठी में काम करती है, उसके मालिक की मौत हो गई. मालिक के बेटे विदेश में रहते हैं. उन्होंने महिला को मालिक के रजाई गद्दे दिए थे. उसी से विदेशी नोटों की गड्डी निकली थी.

साथ ही महिला ने बताया था कि वह बंगाल की रहने वाली है. उसके पास आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज नहीं हैं. इसलिए वह इन नोटों को शहर में नहीं चला सकती है. महिला ने कहा कि उसके पास 150 विदेशी करेंसी हैं और इन करेंसी के बदले एक लाख रुपये मिलेंगे. महिला ने उनसे विदेशी करेंसी लेने और उसे 1 लाख रुपये देने की बात कही. बाप-बेटे महिला के सांझे में आ गए. इसके बाद 21 दिसंबर को महिला ने उन्हें प्रेमनगर बुलाया. वहां महिला उन्हें एक गली में ले गई. जहां एक लड़की बैग लेकर खड़ी थी. पीड़ित ने लड़की को एक लाख रुपये दे दिए और लड़की से बैग ले लिया. रुपये लेने के बाद महिला और लड़की मौके से तुरंत चली गईं. बाद में जब पीड़ित ने बैग खोला तो बैग में कागज की रद्दी थी.

पढ़ें:290 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले राज

थाना प्रेमनगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details