उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: महिला ने की फर्जी शादी कर की ठगी, मामला दर्ज - Woman fake marriage in Dehradun

देहरादून में एक महिला ने फर्जी शादी कर की ठगी की.

woman-cheated-by-fake-marriage-in-dehradun
महिला ने की फर्जी शादी कर की ठगी

By

Published : Apr 11, 2021, 3:27 PM IST

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने फर्जी शादी कर ठगी की है. महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को साथ शादी का झांसा देकर पहले फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाया. जिसके बाद महिला ने रजिस्ट्रार के यहां अपने नाम पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर युवक की ही जमीन बेच दी. युवक द्वारा न्यायालय में शिकायत करने के बाद न्यायालय के आदेश पर महिला सहित उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

धर्मसिंह निवासी निरंजनपुर गढ़वाल कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई की वह पढ़ा लिखा नहीं है, सिर्फ हस्ताक्षर करना जनता है. धर्मसिंह का परिचय देश राज, बाबूराम और रोहित से था. तीनों आरोपियों ने 2018 में अरुणा से मिलवाया. उन्होंने कहा कि अरुणा अविवाहित है, उससे शादी करने के लिए राजी कर दिया. धर्मसिंह शादी करने के लिए राजी हो गया. 9 मार्च 2018 को कोर्ट ले जाया गया.

पढ़ें-गेहूं की खरीद ने पकड़ी रफ्तार, 30 करोड़ का बजट जारी

कोर्ट में कागजात पर हस्ताक्षर कराए गए. फोटो भी ली गई. उसके बाद धर्मसिंह को बताया कि एक महीने के बाद विवाह हो जाएगा. एक महीना बीत जाने के बाद जब शादी के लिए कहा गया तो महिला अरुणा ने बीमारी का बहाना करते हुए शादी के लिए मना कर दिया. धर्मसिंह द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि अरुणा पहले से ही शादीशुदा है. उसके पति का नाम बच्चूराम है. साथ ही सभी ने षड्यंत्र के तहत फर्जी और कूट रचित आर्य समाज मंदिर करनपुर का विवाह प्रमाण पत्र बनाकर शादी से सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्टर्ड करा दी. इसमें अरुणा की फर्जी आईडी लगी है. जमीन की एक फर्जी पावर अटॉर्नी के नाम पर बनाई गई. दो दिन बाद उस फर्जी पावर अटॉर्नी से जमीन को रोहित नाम के शख्स को बेचा गया.

पढ़ें-हाकुंभ में हिस्सा लेने हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव

थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद अरुणा,देशराज,बाबूराम,अर्जुन सिंह,विकास और रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details