पेरंबलूर: तमिलनाडु राज्य के पेरंबलूर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला को पति की डांट इतनी बुरी लगी कि उसने ग्लोबल वीडियो कम्युनिटी एप टिक-टॉक पर अपने सुसाइड का वीडियो रिकॉर्ड कर डाल दिया.
टिक-टॉक क्रेज: पति की डांट पर पत्नी ने निगला जहर, VIDEO किया अपलोड - तमिलनाडु
अनीता टिक टॉक एप का काफी इस्तेमाल करती थी. एक दिन बच्चे को चोट लगने पर अनीता के पति ने उसे डांट लगा दी. ये बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने पहले सुसाइड का वीडियो बनाया और फिर इसे भी टिक टॉक पर अपलोड कर दिया.
जानकारी के अनुसार अनीता के दो बच्चे हैं. पति पलानीवेल सिंगापुर में काम करता है. अनीता अपने बच्चों के साथ पेरंबलूर जिले के सीरानाथम गांव में रहती है. बताया जाता है कि अनीता टिक टॉक एप का काफी इस्तेमाल करती थी. ऐसे ही एक दिन अनीता टिक टॉक पर बिजी थी और उसका लड़का पास में ही खेल रहा था. इसी दौरान बच्चे के पैर में चोट लग गई. लेकिन टिक टॉक में व्यस्त अनीता को इस बारे में पता नहीं लगा.
इस बात की जानकारी पलानीवेल को हुई तो उसने पत्नी को डांटा. पति की डांट अनीता को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पहले सुसाइड का वीडियो बनाया और फिर इसे टिक टॉक पर अपलोड कर दिया.