देहरादून:टीएचडीसी कॉलोनी में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक अजीब वाकया हुआ. आरोप है कि अतिक्रमण हटने से नाराज महिला ने नगर निगम पहुंचकर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के ड्राइवर के साथ मारपीट और गाली गलौज कर दी. जिस पर ड्राइवर ने महिला के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के वाहन चालक शक्ति प्रसाद नौटियाल ने पुलिस थाने में एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि महिला ने शक्ति प्रसाद नौटियाल के साथ मारपीट और गाली गलौज की.