उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरानी लाखों के जेवरात लेकर हुई फुर्र, अब जेल में पीसनी होगी चक्की - Dalanwala Kotwali Police

देहरादून में पुलिस ने साढ़े 12 लाख के सोने और हीरे के जेवरात चोरी करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी महिला का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

Woman arrested for stealing lakhs
महिला गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 8:04 PM IST

देहरादून:डालनवाला कोतवाली पुलिस ने 19 जनवरी को हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने 12.50 लाख रुपए की ज्वैलरी के साथ एक महिला को सर्वे रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ देहरादून के अन्य थानों में भी आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है.

ओल्ड सर्वे रोड निवासी डॉ. रोहित शर्मा ने 19 जनवरी को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी के 12 लाख 50 हजार के जेवरात चोरी हो गए हैं. उनको अपनी नौकरानी पर शक है. डॉ. रोहित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की.

पढ़ें- हल्द्वानी में 60 लाख की हेरोइन-स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

डालनवाला थाना प्रभारी नंद किशोर भट्ट ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी. पुलिस ने आज (शनिवार) को मुखबिर की सूचना के आधार पर सर्वे रोड के पास से 21 वर्षीय आंचल पत्नी कपिल को गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक कपिल यूपी के बिजनौर जनपद का रहने वाला है, जो वर्तमान में देहरादून के डीएल रोड पर रहता है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details