देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है कि विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर पद पर कार्यरत और मूल रूप से आंध्र प्रदेश के ही रहने वाले गौरव आर भारती ने मैट्रिमोनियल साइट को देखकर उससे संपर्क किया और देहरादून आकर उसके फ्लैट में ही उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती की तहरीर के आधार पर लेफ्टिनेंट कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़िता ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी थी. आरोपी गौरव ने शुरुआत में मिलने के लिए देहरादून आने को लिए तो पीड़िता ने उसे देहरादून बुला लिया. आरोपी शख्स 5 मार्च को देहरादून आया लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण उसे देहरादून में कहीं पर होटल में कमरा नहीं मिला, जिसके चलते उसने लड़की से उसे अपने फ्लैट में ही रुकने की अनुमति मांगी. युवती ने उसे अपने फ्लैट में बुलाया और इसी रात गौरव ने उसके साथ दुष्कर्म किया.