विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर शाम एक महिला ने कुछ अज्ञात लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पछवा दून के सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक विवाहित महिला ने कुछ लोगों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इसके बाद देहरादून पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को टीम गठित कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के सख्त निर्देश दिए.