उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान, मिले गर्म कपड़े और जूते - मसूरी न्यूज

मसूरी में एक सामाजिक संस्था ने 40 बच्चों को जूते और स्वेटर बांटे. साथ ही ग्रामीणों को जरूरी दवाइयां भी वितरित की. जिससे की बच्चों को पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो और वह मन लगाकर पढ़ाई कर सकें.

mussoorie
बांटे गए जूते और गर्म कपड़े

By

Published : Dec 26, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 10:22 PM IST

मसूरी:शहर में एक सामाजिक संस्था ने शेरा गांव पंचायत में 40 गरीब बच्चों को गर्म जूते और स्वेटर वितरित किए. साथ ही ग्रामीणों को जरूरी दवाइयां भी वितरित की. शेरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान ने फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र लिंगवाल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. वहीं, इस मौके पर जितेंद्र लिंगवाल ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक हित में कार्य कर रही है.

बच्चों को बांटे गए जूते और कपड़े

पढ़ें-पौड़ी: मनरेगा कार्यों में पूर्व ग्राम प्रधान ने बरतीं कई अनियमितताएं, जांच में खुलासा

संस्था सर्दी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर और गर्म जूते वितरित कर रही है, जिससे उनको ठंड से बचाया जा सके. वहीं, ग्रामीणों के लिए खांसी- जुखाम आदि की दवाइयां भी दी जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके.

ग्राम प्रधान नरेंद्र मेलवान ने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी फाउडेंशन से सीख लेकर आगे आकर ग्रामीण स्कूलों के छात्र-छात्राओं की मदद करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल में भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिससे कि गरीब बच्चों को इसका लाभ मिल सके.

Last Updated : Dec 26, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details