देहरादून:उत्तराखंड के सिविल सेवा अधिकारियों की पत्नियों की ओर से संचालित की जाने वाली सामाजिक संस्था 'संजीवनी' द्वारा सीएसआई सेंटर में एक विशेष मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के हस्तशिल्प कलाकारों और लघु उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए खूबसूरत उत्पादों को बाजार मुहैया कराना है. इसके साथ ही मेले के माध्यम से होने वाली आय को उत्तराखंड के कोविड प्रभावितों और अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयोग में लाना है.
बता दें कि, प्रदेश के सिविल सर्विस अधिकारियों की पत्नियों की यह संस्था हमेशा से ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती आई है. कोरोना काल मे भी इस संस्था की ओर से जरूरतमंदों तक राहत सामग्रियां पहुंचाने का कार्य किया गया था.