मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित होने जा रहा है. मसूरी में तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन होगा. जिसका शुभारंभ 27 दिसंबर को किया जाएगा. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा.
सोमवार को मसूरी एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों और मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कार्निवाल की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. कोरोना काल के बाद मसूरी वासियों और मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन कराए जाने का आग्रह किया गया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन कराया जा रहा है. इसको लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः आसमानी 'आफत' के बीच मसूरी में दिखी खूबसूरत 'विंटर लाइन', जानें खासियत
मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ और 29 दिसंबर को समापन किया जाएगा. कार्निवाल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक माल रोड पर विभिन्न मंचों पर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय कलाकार, प्रदेश की संस्कृति और कला से रूबरू के साथ विभिन्न प्रकार के खेल भी आयोजित कराए जाएंगे. कार्निवाल में एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन कराया जाएगा, जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र के होटल प्रतिभाग करेंगे.
एसडीएम ने बताया कि फूड फेस्टिवल के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तर्ज पर सुनहरे और लाल रंग से लाइटों से सजाया जाएगा. मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को प्रदेश की संस्कृति और खानपान से रूबरू कराने के लिए मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन कराया जाता है.