मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में 26 दिसंबर को विंटर लाइन कार्निवाल 2022 का आगाज होगा. जो 30 दिसंबर तक चलेगा. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में मसूरी महोत्सव समिति के सदस्यों और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
दरअसल, मसूरी में पांच दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन होना है. जिसका शुभारंभ 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. कार्निवाल के आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक ली. उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी आने वाले किसी भी पर्यटक को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने पार्किंग, यातायात प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की उपलब्धता, बढ़ती ठड़ के चलते अलाव और सफाई व्यवस्था की सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःपर्यटकों का दिल मोह रही मसूरी विंटर लाइन, क्या आपने देखी?
वहीं, पांच दिवसीय कार्निवाल में स्थानीय लोगों के साथ सैलानी भी उत्तराखंड की संस्कृति (Culture of Uttarakhand) और लोक कला से रूबरू होंगे. स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने कहा कि कार्निवाल में एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का आयोजन (Mussoorie Food Festival) भी कराया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को कार्निवाल के ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को भी कहा.