उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में आयोजित होंगे विंटर गेम्स, मुख्य सचिव बोले- आइस इवेंट की तैयारियां पूरी

उत्तराखंड के औली में विंटर गेम्स के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर कैटेगरी शामिल होगी.

snowfall
औली में होगा विंटर गेम्स की उम्मीद.

By

Published : Feb 3, 2020, 7:44 AM IST

देहरादून:इस सीजन हुई अच्छी बर्फबारी से जहां एक तरफ उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बेहतरी की उम्मीद है तो वहीं औली में विंटर गेम्स को लेकर भी नई उम्मीद देखी जा रही है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने हाल ही में होने जा रहे विंटर गेम्स को लेकर कई उम्मीदें जताई हैं. इसके लिए प्रदेश में हुई अच्छी बर्फबारी को उन्होंने इसकी बड़ी वजह बताई है.

औली में होगा विंटर गेम्स की उम्मीद.

बता दें कि 8 से 10 फरवरी तक उत्तराखंड पर्यटन परिषद द्वारा औली में नेशनल स्किन एंड स्नो वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर कैटेगरी शामिल होगी, जिसके संचालन के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है.

यह भी पढें:आवारा पशुओं के लिए ग्रामीणों ने बनाया पशुबाड़ा, पालिका को दिखाया आइना

उन्होंने कहा कि नेशनल स्किन इवेंट बीते साल भी उत्तराखंड में प्रस्तावित था. उन्होंने इस साल भी उत्तराखंड में नेशनल स्की इवेंट करवाने के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल हुई अच्छी बर्फबारी से प्रदेश में विंटर ओलंपिक को एक नया आयाम मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि आइस इवेंट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details