उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सम्मानित होंगे Virtual Run For Unity के विजेता, ये है लिस्ट - वर्चुअल रन फॉर यूनिटी

उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को Virtual Run For Unity के विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी है. इन्हें 31 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय देहरादून में सम्मानित किया जाएगा.

Virtual Run For Unity
Virtual Run For Unity के विजेता

By

Published : Oct 28, 2020, 5:54 PM IST

देहरादून: 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) से पहले उत्तराखंड पुलिस ने 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता के लिए Virtual Run For Unity दौड़ का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता में 5, 10 और 21 किमी की दौड़ के लिए 18 से 45 और 45 साल से ज्यादा उम्र के करीब 600 लोगों ने हिस्सा लिया था. उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी है. विजेताओं को 31 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय देहरादून में सम्मानित किया जाएगा.

Virtual Run For Unity के विजेता

  • प्रथम 5 किमी महिला (18-45 वर्ष)
  • रीशू (जसपुर, ऊधम सिंह नगर)
  • प्रथम 5 किमी महिला (45 वर्ष से अधिक)
  • रीता कौल (देहरादून)
  • प्रथम 5 किमी पुरुष (18-45 वर्ष)
  • पंकज जोशी (हल्द्वानी)
  • प्रथम 5 किमी पुरुष (45 वर्ष से अधिक)
  • दिनेश चन्द्र (देहरादून)
  • प्रथम 10 किमी महिला (18-45 वर्ष)
  • त्रिशला मलिक (देहरादून)
  • प्रथम 10 किमी पुरुष (18-45 वर्ष)
  • यथार्थ शाह (अल्मोड़ा)
  • प्रथम 10 किमी पुरुष (45 वर्ष से अधिक)
  • दीपेंद्र सिंह नेगी (देहरादून)
  • प्रथम 21 किमी महिला (18-45 वर्ष)
  • रीता शर्मा (देहरादून)
  • प्रथम 21 किमी पुरुष (18-45 वर्ष)
  • रिषभ पोखरियाल (देहरादून)
  • प्रथम 21 किमी पुरुष (45 वर्ष से अधिक)
  • विशाल बडोनी (देहरादून)

ABOUT THE AUTHOR

...view details