देहरादून:गुजरात में आये चक्रवात वायु का आंशिक असर देहरादून में भी देखने को मिला. इस तूफान से देहरादून भारतीय वन अनुसंधान (एफआरआई) में खड़े दर्जनों बेशकीमती पेड़ गिर गए. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल तूफान के कारण FRI में कीमती औषधीय वृक्षों के गिरने से हुए नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका है.
बीते बुधवार देर शाम देहरादून में भी लगभग 60 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान आया. जिसमें देहरादून स्थित विश्व प्रसिद्ध भारतीय वन अनुसंधान (FRI) में काफी नुकसान हुआ है. इस तूफान के कारण दर्जनों हर्बल व औषधि युक्त बेशकीमती पेड़ गिर गए. साथ ही कई ट्रांसफार्मर भी गिरने से नुकसान हुआ है.