उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी पहल: अनाथ बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाएगा देहरादून का ये निजी स्कूल - राकेश काला न्यूज

कोरोना के कहर में तमाम ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को खोया है. अब उनके सामने अंधेरा सा छा गया है. उनके इस अंधेरे को शिक्षा से रोशन करने की जिम्मेदारी उठाई है, देहरादून के राकेश काला ने. राकेश काला ने ऐसे नौनिहालों का सहारा बनकर अपने स्कूल में उन्हें फ्री शिक्षा देने का ऐलान किया है.

Rakesh Kala
Rakesh Kala

By

Published : May 25, 2021, 5:11 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में जहां निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले सुर्खियां बन रहे हैं, तो वहीं राजधानी देहरादून का एक निजी स्कूल ऐसा भी है, जिसने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को फ्री में शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है. अजबपुर कला के ओम विहार में स्थित विल फील्ड स्कूल के संचालक राकेश काला ने ये सराहनीय पहल की है.

अनाथों का सहारा बने राकेश काला

ईटीवी भारत से बात करते हुए विल फील्ड स्कूल के संचालक राकेश काला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस महामारी में कई बच्चे अनाथ हो गए हैं. ऐसे में उन बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए उन्होंने अपने स्कूल में उन्हें नि:शुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया है.

पढ़ें-मिशन 'अनमोल मदद': अंतिम समय में जब अपने भूले तो ये युवा दे रहे कंधा

उनका कहना यह है कि अगर कक्षा में 5 से 10 अनाथ बच्चों को शिक्षा दे दी जाए तो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. बिजली का बिल भी उतना ही आना है, टीचर को तनख्वाह भी उतनी ही देनी है, लेकिन इससे बच्चों का भविष्य जरूर सुधर जाएगा. स्कूल ऐसे बच्चों की न सिर्फ फीस माफ करेगा, बल्कि किताबें भी फ्री में मुहैया कराएगा. इसके लिए उन्होंने स्कूल के छात्रों के अभिभावकों से भी बात की है, ताकि वे अपनी पुरानी किताबें स्कूल में दे सकें. इससे उन बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी.

राकेश काला की इस सराहनीय पहल के बाद कुछ एनजीओ ने भी उनसे संपर्क किया और मदद देने की बात कही है. राकेश काला के मुताबिक कुछ एनजीओ ने उनसे संपर्क किया है, जिन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले अनाथ बच्चों को नि:शुल्क भोजन मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा है.

ईटीवी भारत शिक्षक राकेश काला की इस पहल की सराहना करता है. यदि आपकी जानकारी में कोई ऐसा बच्चा है, जिसके सिर से कोरोना की वजह से माता-पिता का साया उठा गया हो और इसकी वजह से उनका पढ़ाई रुक गई तो वो शिक्षक राकेश काला के मोबाइल नंबर 9557754112 पर संपर्क कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details