उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन्यजीव बोर्ड ने लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को दी स्वीकृति, CM ने जताया आभार - Laldhang-Chillarkhal Forest Motor Road Latest News

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को स्वीकृति दे दी है.

wildlife-board-approved-laldhang-chillarkhal-forest-motor-road
वन्यजीव बोर्ड ने लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को दी स्वीकृति

By

Published : Jun 11, 2021, 10:27 PM IST

देहरादून: वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 63वीं बैठक में उत्तराखंड के लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को स्वीकृति प्रदान की गई है. जिस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा इस वन मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. एलिवेटेड एनिमल पैसेज के निर्माण से वन्यजीव विचरण भी सुगम होगा. बैठक में उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने वर्चुअल प्रतिभाग किया. जिसमें उन्होंने बताा कि लालढांग- चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग 1980 के पूर्व से निर्मित है. जिसका वर्तमान में सुदृढ़ीकरण करने की आवश्यकता है.

पढ़ें-IMA POP 2021: कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर

चमारिया स्रोत व सिगड्डी स्रोत के बीच बनने वाले एलिवेटेड एनिमल पैसेज की लम्बाई 470 मीटर तथा उंचाई 6 मीटर रखी जाए. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि हरिद्वार से देहरादून के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्व में निर्मित एलिवेटेड एनिमल पैसेज की उंचाई भी 6 मीटर है. बोर्ड द्वारा इस वन मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

पढ़ें-IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां

उधर दूसरी तरफ कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संदर्भ में निर्माण कार्य के लिए पूर्व में बनाई गई कार्यदाई संस्था ब्रीडकुल से काम वापस लेते हुए अब इस काम को भारत सरकार की ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड को दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details