उत्तराखंड

uttarakhand

खुशखबरी: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में फ्री वाईफाई सेवा शुरू, केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया शुभारंभ

By

Published : Feb 27, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 5:04 PM IST

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को अब वाईफाई की सुविधा मिलेगी. वहीं, गुरुवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सेवा का शुभारंभ किया.

etv bharat
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर वाईफाई सेवा का शुभारंभ

डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में अब यात्रियों को फ्री वाईफाई की सौगात मिलेगी. जिसका शुभारंभ सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर 27 फरवरी से वाईफाई की सेवा शुरू हो गई है. जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर वाईफाई सेवा का शुभारंभ

वहीं, वाईफाई सेवा का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जॉली ग्रांट एयरपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है. यहां से चारधाम के लिए यात्रियों का आवागमन होता है. इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को बेहद फायदा मिलेगा.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण एयरपोर्ट बनने जा रहा है. वाईफाई की सुविधा मिलने के बाद यात्रियों को बेहद फायदा होगा. साथ ही आने वाले यात्रा सीजन में भी वाईफाई की कनेक्टिविटी से यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

ये भी पढे़ं:देहरादून: डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम, 6 महीने भीतर सरकारी दफ्तर होंगे पेपरलेस

वहीं, एयरपोर्ट पर बीएसएनएल द्वारा वाईफाई की सुविधा प्रदान की जा रही है. जिसमें हॉट स्पॉट वाईफाई नेटवर्क रहेगा और इसके तहत 100 MB डेटा नि:शुल्क दिया जाएगा. उसके बाद प्लान के तहत सुविधा प्रदान की जाएगी. साथ ही इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री रेखा आर्य, एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 27, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details