देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत के निधन के बाद से पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्र पंत को टिकट दिया है. हालांकि, बीजेपी ने अभी तक इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत ने फोन पर इस बात की पुष्टि की है. उधर, विपक्ष का मानना है कि प्रकाश पंत के निधन के बाद सहानुभूति वोट भी उनकी पत्नी को ही मिलेंगे.
गौर हो कि 5 जून 2019 को पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ की सीट खाली हो गई थी. वहीं, बुधवार से पिथौरागढ़ में नामांकन शुरू हो गया है. बीजेपी ने अभी आधिकारिक पुष्टि भले ही न की हो, लेकिन ईटीवी भारत को प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी ने इस सीट से प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को दावेदार बनाया है.
बता दें कि दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी शिक्षिका हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए शिक्षा विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त मांगा है. हालांकि, बीजेपी शुरू से ही उन्हें प्रत्याशी बनाना चाहती थी, लेकिन लगातार चंद्रा पंत चुनाव लड़ने से मना कर रही थी. क्योंकि उससे पहले प्रकाश पंत के भाई भूपेश पंत का नाम दावेदार में सबसे आगे था.