हल्द्वानी: उत्तराखंड में पुलिस ग्रेड पे विवाद(grade pay dispute) को लेकर अब पुलिसकर्मियों के परिजन भी मैदान में उतर आये हैं. पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 घटाकर 2800 किए जाने का मामला शासन में लंबित है. ऐसे में अपने पतियों का हक दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने आज हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई.
इस दौरान इन महिलाओं ने न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज से सरकार को सद्बुद्धि देने की गुहार लगाई. इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजनों ने स्टांप पेपर में लिखित अर्जी गोल्ज्यू दरबार में लगाई. पुलिसकर्मियों की पत्नियों का कहना है कि उनके पति पिछले 20 सालों से पुलिस में सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनके ग्रेड पे को 4600 से घटाकर घटाकर ₹2800 कर दिया गया है. ऐसे में अब उनके परिवार के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है.
पढ़ें-बीजेपी हाईकमान के सामने 'पेशी'! रद्द हुई CM तीरथ की आज देहरादून वापसी
उन्होंने कहा पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता की सेवा कर रहे हैं. सरकार को जहां पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित चाहिए था वह उसके उलट उनका वेतनमान घटाकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है.