विकासनगर: कोतवाली विकास नगर क्षेत्र के अंतर्गत जुडली गांव में 4 और 5 अप्रैल की रात को हुए जनक हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके पड़ोसी रविंद्र को गिरफ्तार किया है.
बता दें, कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत जूडली गांव में रविवार सुबह एक घर के बरामदे में 50 वर्षीय व्यक्ति का लहूलुहान शव बरामद हुआ था, जबकि पास वाले कमरे में सोई उसकी पत्नी इस घटना से अनजान बनी रही. इसी के चलते मौके पर पहुंची पुलिस को पत्नी की बातों पर संदेह हुआ और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. जिसके चलते आज क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.