उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नागल ज्वालापुर हत्याकांड: 3 बच्चों की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, फांसी की मांग कर रहे लोग - डोईवाला पुलिस

बीती 30 जुलाई को नागल ज्वालापुर के बोक्सा बस्ती के गांव में एक क्रूर और निर्दयी बाप ने अपने ही सोते परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. इस हमले में 2 बच्चों की मौके पर मृत्यु हो गई थी. वहीं, तीसरी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद रविवार को पत्नी की मौत हो जाने के बाद इलाके में मातम छा गया है.

नागल ज्वालापुर हत्याकांड

By

Published : Aug 4, 2019, 11:53 AM IST

डोइवाला: नागल ज्वालापुर हत्याकांड में बीती 30 जुलाई को एक बाप ने अपने सोते हुए परिवार पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके बाद रविवार को गंभीर रूप से घायल पत्नी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि उसके एक बेटे और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना में तीसरी बच्ची की भी मौत हो गई थी. पत्नी का इलाज जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में चल रहा था.

आरोपी राम सिंह उर्फ मान सिंह नाम के व्यक्ति ने 30 जुलाई की सुबह को अपने तीन बच्चों और पत्नी पर डंडे से ऐसा वार किया, जिसमें 10 वर्षीय बेटी मुस्कान और 11 वर्षीय बेटे विनय की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, 12 वर्षीय बेटी भूमिका और पत्नी रीना देवी को गंभीर हालत में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान बेटी भूमिका भी 1 जुलाई को जिंदगी की जंग हार गई. वही पत्नी रीना देवी ने भी रविवार की सुबह को दम तोड़ दिया .

पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा ने बताया कि जिस घर में 30 तारीख से पहले बच्चे हंस खेल रहे थे. वह घर आज वीरान हो गया है. खून से लथपथ दीवारें और फर्श पर पड़े खून को देख कर पूरा गांव सहमा हुआ है. गांव वाले अभी तक ये समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर बाप ने अपने ही परिवार को कैसे बेरहमी से खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें:नांगल ज्वालापुर हत्याकांड: गंभीर रूप से घायल बेटी ने तोड़ा दम, आरोपी बाप को भेजा गया जेल

पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी राम सिंह उर्फ मानसिंह ने आर्थिक तंगी के कारण परिवार को खत्म करने की बात कही जा रही है. जो कि गले के पार नहीं उतर रही है. लोगों के अनुसार, आरोपी ने कुछ समय पहले ही अपनी जमीन बेची थी. ग्रामीणों का कहना है कि सच्चाई सामने आनी चाहिए आखिर आरोपी बाप ने अपने पूरे हंसते खेलते परिवार को क्यों खत्म कर दिया.

बता दें कि आरोपी राम सिंह उर्फ मानसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी राम सिंह उर्फ मान सिंह के साले द्वारा डोइवाला कोतवाली में हत्या और अन्य धारा में मामला पंजीकृत किया गया. इसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details