उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने दबोचा - आशा यादव की टिहरी के रणजीत से प्रेम

सहसपुर गुमान सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को दबोचा है. आरोपियों ने शराब में नींद की गोली डालकर पिलाई थी. जिसके बाद वो गहरी नींद में सो गया. इसी बीच दोनों ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पूरा मामला अवैध संबंध, संपत्ति और रुपए से जुड़ा है.

Sahaspur Murder Case
पति की हत्या करने पर पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 7:24 PM IST

देहरादूनःआखिरकार पुलिस ने सहसपुर के गुमान सिंह मर्डर केस का खुलासा (Sahaspur Guman Singh murder case) कर दिया है. मामले में पुलिस ने गुमान सिंह की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर संपत्ति और पैसों के लिए षड्यंत्र रचकर उसकी हत्या (Wife Murder husband in Sahaspur) कर दी थी.

बता दें कि बीती 23 नवंबर की शाम को सहसपुर पुलिस को बालूवाला गांव में स्थित मकान में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मौके पर एसओजी समेत फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. वहीं, घटना के संबंध में मृतक गुमान सिंह की बहन पुष्पा देवी ने अज्ञात व्यक्ति पर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.

पति की हत्या मामले में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार.

वहीं, मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठन की. टीम ने मार्ग पर लगे करीब 45 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज खंगालने पर एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. इसी कड़ी में घटना में शामिल आरोपी रणजीत सिंह नेगी निवासी गजा टिहरी को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिसके पास से घटना में प्रयोग दो सिम कार्ड, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है. आरोपी से पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी आशा यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःसहसपुर में दहेज उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने किया था सुसाइड, मुकदमा दर्ज

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने बताया कि साल 2013 में गुमान सिंह और उसकी पत्नी आशा का तलाक हो गया था और बच्चे पति के पास ही रहते थे. आरोपी आशा ने पुलिस को बताया कि उसका पति यानी गुमान सिंह बच्चों का ख्याल नहीं रखता था और लगातार संपत्ति बेचकर अपने ऐसो आराम पर खर्च करता था. आशा के मुताबिक, हाल ही में उसके पति ने बालूवाला में अपना मकान भी बेच दिया था. जिसकी कुछ धनराशि उसके पति को मिल गई थी. जिसे वो मौज मस्ती में खर्च कर रहा था.

आशा यादव की टिहरी के रणजीत से शुरू हुआ प्रेम प्रसंगःआरोपी आशा यादव ने बताया कि उसने कुछ पैसे और बच्चों को मांगने पर देने से मना कर दिया था. ज्यादा बोलने पर उसे और बच्चों के साथ मारपीट भी करता था. आशा सेलाकुई में काम करके अपना जीवन यापन कर रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात रणजीत सिंह नेगी से हो गई. जिससे काफी नजदीकी संबंध हो गए. जिससे आशा ने अपने पति के बारे में चर्चा की और अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

शराब में नींद की गोली खिलाई फिर रस्सी से घोंटा गलाःबीती 22 नवंबर को दोनों यानी आशा यादव और रणजीत सिंह ने गुमान सिंह को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. योजना के तहत आशा ने अपने पति को बालूवाला स्थित घर पर बुलाया गया. जहां पर उसने अपने पति को शराब में नींद की गोली दे दी. जब उसका पति गहरी नींद में सो गया तो दोनों ने मिलकर एक रस्सी से उसका गला घोंट दिया. जिससे उसकी मौत (wife along with lover murdered husband) हो गई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details