ऋषिकेश: राष्ट्रीय राजमार्ग-58पर लगने वाले जाम से अब जल्द छुटकारा मिलने वाला है.NHके विस्तारीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनएच नेसड़क पर कियेगए अतिक्रमण को हटाकरबुधवार को सड़क चौड़ीकरण के काम को शुरू करने के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाया गया.
NH-58 चौड़ीकरण के लिए हटाया जा रहा अतिक्रमण. NH-58के श्रीनगर खंड के सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था,जिसके पासहोने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है और अब विस्तारीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है.सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58खंड श्रीनगर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालोंको हटाया जा रहा है. 22अतिक्रमणकारी क्षेत्रचिन्हित किये गए हैं,जिनको जल्द ही हटा लिया जाएगा.
पढ़ें-निठारी कांड जैसा हो सकता है वासु हत्याकांड, चिल्ड्रेन सोसाइटी में बने कब्रगाह पर उठे सवाल
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश चंद्रभागा पुल से लेकर ब्रहमपुरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-58के विस्तारीकरण को लेकर21करोड़65हजार रुपयेका बजट पास हुआ था.इस बजट में से33लाख50हजार विद्युत विभाग को और6लाख60रुपये जल विभाग के लिए है.वहीं अगर इस कार्य में जल निगम का जो भी काम होता है उसके लिए पैसे पास किये गए हैं.
NH-58 चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण को हटाती एनएच की टीम. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इंजीनियर कीडिजाइन के अनुसार चंद्रभागा पुल से लेकर बालकनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ाई12मीटर की जाएगी.यह वोस्थान है जहां पर सबसे अधिक जाम लगता है.रोड चौड़ीकरण के बाद जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगा.बता दें कि एनएच- 58दिल्ली,गाजियाबाद,मेरठ,हरिद्वार और बदरीनाथ को जोड़ता है.खासकर इसका इस्तेमाल ऋषिकेश से बदरीनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है.